माता ओ माता पहाडोंवाली माता
आऊँगी आऊँगी मैं अगले बरस फिर आऊँगी
लाऊँगी लाऊँगी तेरी लाल चुनरियाँ लाऊँगी.....२
तेरी महिमा सुनते हैं तेरी महिमा गाते हैं
आँख में आँसू लाते हैं मोती लेकर जाते हैं |....२
पर्वत पे है डेरा ऊँचा मंदिर तेरा
तेरी शरण में आ के जागा जीवन मेरा
जय शेरावाली दी जय मेहरावाली दी...२
जय माता रानी की
माता ओ माता पहाडोंवाली माता...२
मन में हैं तेरी भक्ती हम जाने तेरी शक्ति
दुखः क्या हैं दुखः की छाया ये हमको छु नहीं सकती
जितनी शक्तिशाली उतनी ही तु भोली
बिन मांगे ही तुने भर दी मेरी झोली
जय ज्योतावाली दी जय लाटा वाली दी ..२
जय माता रानी की
आऊँगी आऊँगी मैं अगले बरस फिर आऊँगी
लाऊँगी लाऊँगी तेरी लाल चुनरियाँ लाऊँगी.....२
तन पूजा की थाली साम्रगी हैं मन की
माँ तेरे चरणों में भेंट है निर्धन की
जय भवँरावाली दी जय छत्रवाली दी
जय माता रानी की
माता ओ माता पहाडोंवाली माता
आऊँगी आऊँगी मैं अगले बरस फिर आऊँगी
लाऊँगी लाऊँगी तेरी लाल चुनरियाँ लाऊँगी.....२
तेरी महिमा सुनते हैं तेरी महिमा गाते हैं
आँख में आँसू लाते हैं मोती लेकर जाते हैं |
|